रामगढ़, जून 17 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। चोरधरा पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र के समीप आमसभा का आयोजन हुआ। मुखिया रामनारायण कुमार की अध्यक्षता में आयोजित आमसभा में प्रस्तावित स्थल पर ही सामुदायिक भवन बनाने का निर्णय ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से लिया। आमसभा में शामिल पंचायत प्रतिनिधि, बुद्धिजीवि और महिलाओं ने कहा कि कुछ लोग निजी स्वार्थ को लेकर प्रस्तावित स्थल का विरोध कर रहे हैं, जबकि प्रस्तावित स्थल हर मायने में उपयुक्त है और सामुदायिक भवन की अहर्ताओं को पूरा करता है। प्रस्तावित स्थल में सामुदायिक भवन बनने से सबको सहूलियत होगी। वहीं मुखिया रामनारायण कुमार ने कहा कि सामुदायिक भवन के निर्माण से सामाजिक कार्यक्रम, आपदा प्रबंधन व राहत कार्य, महिला समूह और युवाओं के लिए प्रशिक्षण केंद्र, पंचायत व सरकारी बैठकों में सुविधा के अलावा भवन ग्रामवासियो...