शामली, सितम्बर 24 -- सकौती गांव में निजी कंपनी के लिए विद्युत विभाग द्वारा 33/11 केवी का नया बिजलीघर बनाया जा रहा है। बिजलीघर सकौती से खोडसमा, टोडा, ऊन से होते हुए बाढी माजरा स्थित 132/33 केवी बिजलीघर से जोड़ा जा रहा है। जिसके लिये पोल खड़े करने की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। जहॉ खोडसमा के ग्रामीणों का आरोप है कि हमारे घर के ऊपर से विद्युत लाइन गुजरेगी जो बर्दास्त नही होगी। ग्रामीणो ने प्रस्तावित लाइन का विरोध किया। विरोध प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों का दावा है कि कि बिना उनकी सहमति लिए उनके घरों के ऊपर से लाइन ले जाने की तैयारी की जा रही है, जो किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं है। सूचना मिलते ही मौके पर जेई संजीव शोरब व ठेकेदार पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण अपने फैसले पर अड़े रहे और साफ कह दिया कि लाइन या तो खेत...