लखनऊ, जुलाई 10 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 25 से 28 सितम्बर तक आयोजित होने जा रहे वर्ल्ड फूड इण्डिया-2025 में यूपी बढ़-चढ़कर भाग लेगा। उन्होंने इसके लिए अधिकारियों से कहा है कि वे अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कराने के लिए उद्यमियों को आमंत्रित करें। अपर मुख्य सचिव, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, बीएल मीणा ने श्री मौर्या को अवगत कराया कि वर्ल्ड फूड इण्डिया-2025 में प्रतिभाग करने के लिए 25 उद्यमियों का पंजीकरण करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में विभाग की ओर से बी-2 बी एवं बी-2 जी मीटिंग तथा सेमिनार कराया जाएगा। श्री मौर्या को यह भी बताया गया कि खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की स्थापना, उन्नयन, आदि के लिए प्रदेश की खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति के तहत अनेक सुविध...