खगडि़या, जुलाई 26 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि खगड़िया में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के स्थल चयन को लेकर विकास जनसंघर्ष समिति महेशखूंट के सर्वदलीय शिष्टमंडल ने डीएम से मिलकर बातचीत की और ज्ञापन सौपा। शुक्रवार को जनसंघर्ष समिति के चंदन कश्यप, सुजीत राणा, राकेश कुमार, नवल किशोर सिंह, बिनोद कुमार मालाकार, मृत्युंजय कुमार ने डीएम को दिए पत्र में नए मेडिकल कॉलेज के स्थान में प्रस्तावित परिवर्तन का कड़ा विरोध व्यक्त किया गया है। समिति ने तर्क देते हुए कहा कि जिला मुख्यालय और एनएच-31 के निकट पहले से चयनित स्थल अपनी सुगमता और बाढ़-मुक्त प्रकृति के कारण बेहतर है, तथा अलौली दहमा खुटहा में प्रस्तावित नया स्थान दूरस्थ और असुविधाजनक है। उन्होंने तर्क में कहा है कि ठाठा का स्थान बदलने से सरकारी धन का दुरुपयोग होगा और विशेषकर बेलदौर, गोगरी, मानसी, परबत्ता और चौथम...