अमरोहा, फरवरी 20 -- अमरोहा। प्रस्तावित एडवोकेट अमेंडमेंट बिल 2025 को लेकर जिले के अधिवक्ताओं आक्रोश व्याप्त है। प्रस्तावित बिल के विरोध में आंदोलन शुरू करने की रणनीति तैयार की जा रही है। शुक्रवार को कलक्ट्रेट में डीएम को ज्ञापन दिया जाएगा। बार एसोसिएशन जनपद अमरोहा के अध्यक्ष सलीम खान एडवोकेट ने बताया कि अधिवक्ता अधिनियम 1961 में कुछ संशोधन प्रस्तावित किया गया है। संदर्भित संशोधन अधिवक्ता समाज की स्वतंत्रता का हनन है। प्रस्तावित संशोधन के माध्यम से अधिवक्ताओं की आवाज दबाने का प्रयास किया जा रहा है एवं तमाम अधिवक्ताओं के सम्मान विरोध कार्य बिल में प्रस्तावित है। जिससे अधिवक्ताओं में आक्रोश है। उन्होंने बताया कि इस बिल को लेकर 21 फरवरी को काली पट्टी बांधकर विरोध-प्रदर्शन करते हुए अधिवक्ता कलक्ट्रेट में डीएम को ज्ञापन सौंपेगे। 25 फरवरी को अधि...