चाईबासा, जून 9 -- चाईबासा, संवाददाता। प्रस्तावित पेसा ड्राफ्ट पर चर्चा के दौरान किसी ने इसे सराहा तो किसी ने नकारा। झारखण्ड प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव सुरेश सवैया की संयोजन में मंजरी एक होटल में प्रस्तावित पेसा ड्राफ्ट पर एक परिचर्चा आयोजित की गई। परिचर्चा में शामिल झारखण्ड प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव दीनबंधु बोईपाई ने कहा कि झारखण्ड सरकार द्वारा तैयार किया गया पेसा ड्राफ्ट ग्राम सभा के सशक्तीकरण पर केंद्रित है। साथ ही झारखण्ड के सामाजिक, पारंपरिक रूढ़ि जन्य स्वशासन प्रथा के तहत मुंडा को ग्राम सभा का पदेन अध्य्क्ष का अधिकार दिया गया है। इसलिए झारखण्ड सरकार द्वारा निर्मित पेसा ड्राफ्ट का स्वागत किया जाना चाहिए। वहीं, हो समाज महासभा के केंद्रीय उपाध्यक्ष बामिया बारी ने कहा कि वर्तमान पेसा ड्राफ्ट में अंतर्जातीय विवाह पर हो समाज महासभा...