बोकारो, मई 7 -- गोमिया। बंगाल के पुरुलिया से सटे बोकारो जिले का सीमावर्ती भस्की पंचायत को खैराचातर सम्भाग से जोड़ने के लिए गवई नदी पर प्रस्तावित पुल का अविलंब निर्माण शुरू करने के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सह झारखंड आंदोलनकारी इफ्तिखार महमूद ने हस्तक्षेप किया है। महमूद ने ग्रामीण विकास विभाग के विशेष प्रमंडल बोकारो के कार्यपालक अभियंता से बात कर निर्माण में हो रहे अप्रत्याशित विलंब पर आश्चर्य प्रकट करते हुए निर्माण कार्य तुरंत शुरू करने का आग्रह किया है। उल्लेखनीय है कि गवई नदी पर पुल निर्माण की घोषणा और शिलान्यास वर्ष 2017 से होते आ रहा है किंतु काम शुरू नहीं हो रहा है। कि पुल के अभाव में ग्रामीणों का आवागमन कष्टपूर्ण बना हुआ है। छात्र छात्राओं को नदी पार कर मुरहुल व हरनाद के उच्च विद्यालय आते-आते है। महमूद ने कहा कि जानकारी क...