अमरोहा, जुलाई 8 -- प्रस्तावित पुलिस चौकी की भूमि पर अवैध कब्जा करने का मामला सामने आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने निर्माण कार्य रुकवा दिया है। मामले में जांच-पड़ताल की जा रही है। सोमवार को पुलिस को खबर लगी कि नगर के मोहल्ला काला शहीद स्थित पुलिस चौकी की प्रस्तावित भूमि पर निर्माण कार्य किया जा रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची। देखा तो मौके पर काफी ऊंची दीवार चिनाई कर ली गई थी। जांच-पड़ताल के दौरान पता लगा कि 81 वर्ग फीट भूमि को मोहल्ले की रहने वाली भगवती ने वर्ष 1992 में पुलिस चौकी निर्माण के लिए दान में दिया था। इस संबंध में दान पत्र भी किया गया था। आरोप है कि उक्त महिला की छोटी बहन के पोतों ने प्रस्तावित पुलिस चौकी की भूमि पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया। कई दिन बाद सोमवार को पुलिस को मामले की जानकारी हुई। प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा...