शामली, फरवरी 7 -- रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी अपने काफिले के साथ प्रस्तावित दौरे पर किवाना में पहुंचे, जहां पर उन्होंने रालोद नेता के बेटे सहित अन्य दो युवको की आकस्मिक मौत पर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के दौरान जयंत चौधरी ने कार्यकर्ताओं से मिलकर उनकी समस्याओं को भी सुना। इस दौरान कैबिनेट मंत्री सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे। गुरुवार को जयंत चौधरी केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री स्वतंत्र प्रभार, शिक्षा मंत्री भारत सरकार अपने निर्धारित कार्यक्रम के चलते काफिले के साथ क्षेत्र के गांव किवाना में पहुंचे, जहां पर उन्होंने रालोद नेता बिजेंद्र मलिक से आवास पर जाकर मुलाकात की और उनके 25 वर्षीय पुत्र आर्यन के आकस्मिक निधन पर शोक सात्वना व्यक्त की। रालोद सुप्रीमो काफी देर तक बिजेंद्र मलिक के आवास पर मौजूद रहे। जहां पर उन्होंने आसपास गांव ...