लखनऊ, जून 17 -- बिजली की नई दरें तय करने के लिए पावर कॉरपोरेशन के प्रस्तावित टैरिफ में अभी इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी नहीं जुड़ी है। राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद का दावा है कि अगर इसमें इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी जोड़ दी जाएगी तो शहरी इलाकों में घरेलू उपभोक्ताओं को 13 रुपये प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना होगा। बिल पर 5 प्रतिशत इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी लगाई जाती है। पावर कॉरपोरेशन की तरफ से नियामक आयोग में दाखिल प्रस्तावित दरों पर भले ही अब तक नियामक आयोग ने सुनवाई के लिए मंजूरी न दी हो, लेकिन पावर कॉरपोरेशन ने उसे अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने मंगलवार को आयोग में इसके विरुद्ध लोक महत्व प्रस्ताव दाखिल करते हुए आपत्ति जताई है। अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि उपभोक्ताओं के लिए बिजली की नई दरें अहम हैं, जिन पर...