किशनगंज, दिसम्बर 31 -- पोठिया। निज संवाददाता पोठिया प्रखंड के दो पंचायतों में दो झील तथा एक पंचायत में जलकर को संवारने के लिए छह माह पूर्व बिहार सरकार के कल्याणकारी जल जीवन हरियाली योजना के तहत 5 करोड़ 09 लाख की लागत राशि से जीर्णोद्धार करने हेतु प्रस्ताव लिया गया था। लेकिन विडंबना ही कहा जाय की छह माह बीत जाने के बाद भी इन प्रस्तावित स्थलों पर कार्य प्रारंभ नहीं कराए जाने से क्षेत्र लोगों व स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों में निराशा है। लोगों को उम्मीद थी कि झील का जीर्णोद्धार होगा तो पंचायत के लोगों में खुशीहाली आएगी। लोगों ने जिला पदाधिकारी विशाल राज से इस पर सकारात्मक पहल करने की गुहार लगाया है। दरअसल पोठिया प्रखंड के भोटाथाना पंचायत स्थित तकरीबन एक सौ एकड़ की भूमि पर फैले मारामहानदी झील के जीर्णोद्धार के लिए 3.15 करोड़,जहांगीरपुर पंचायत के ...