चाईबासा, जनवरी 28 -- चाईबासा। खूंटकट्टी रैयत रक्षा समिति के तत्वाधान में मंगलवार को झारखंड सरकार के भूमि सुधार राजस्व एवं परिवहन मंत्री दीपक बिरूवा के साथ उनके सारनाडीह स्थित कार्यालय में मुलाकात कर प्रस्तावित चाईबासा बाईपास सड़क निर्माण कार्य से रैयतों को होने वाली विस्थापन से मंत्री को अवगत कराया गया। खूंटकट्टी रैयत रक्षा समिति के पदाधिकारियों, मौजा के मुंडा एवं रैयतों ने मंत्री से मिलकर अवगत कराया। जिसमें बैठक में प्रस्तावित चाईबासा बाईपास सड़क निर्माण कार्य के लिए रैयतों ने एक स्वर में अपना बहुफसली सिंचित कृषि भूमि देने के लिए असहमति जताया था। जबकि विगत एक वर्षों में अपना बहुफसली सिंचित कृषि भूमि देने के लिए असहमति जताया था। जबकि विगत एक वर्षों से खूंटकट्टी रैयत रक्षा समिति के तत्वाधान में संबंधित पदाधिकारियों को लिखित रूप से असहमति म...