मधुबनी, दिसम्बर 12 -- मधुबनी। शहर से सटे रांटी में प्रस्तावित कोर्ट के पास वकीलों को भवन के भूमि देने की मंजूरी मिल गई है। प्रधान जिला जज अनामिका टी ने हाईकोर्ट जाते-जाते वकीलों को बड़ी सौगात दी। गुरुवार को उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि हाईकोर्ट जस्टिस व मधुबनी न्याय मंडल के निरीक्षी न्यायाधीश न्यायमूर्ति गुन्नू अनुपमा चक्रवर्थी के समक्ष डीएम आनंद शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार से चर्चा के बाद रांटी में प्रस्तावित न्यायालय के पास अधिवक्ताओं के लिए भवन एवं पार्किंग के लिए भूमि उपलब्ध कराने पर सहमति बनी। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष वासुदेव झा एवं महासचिव शिवनाथ चौधरी ने जस्टिस से जमीन उपलब्ध कराने की मांग की थी। डीएम को भी मांग पत्र सौंपा था। जिला जज ने कहा कि वकीलों को जमीन उपलब्ध कराने की दिशा में जिला प्रशासन व कोर्ट प्रशासन सा...