चंदौली, फरवरी 26 -- पीडीडीयू नगर, हिटी। अधिवक्ता संशोधन बिल को लेकर वकीलों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को बार कौंसिल के आवाह़न पर सदर कचहरी सहित सकलडीहा, चकिया, नौगढ़ और नियामतबाद तहसील पर संयुक्त बार के अधिवक्ताओं ने विरोध जताया। रजिस्ट्री सहित विभिन्न कार्यालयों को बंद कराते हुए विरोध जुलूस निकाला। इसके चलते कचहरी में वादकारी और लोग परेशान रहे। इससे करीब 90 लाख रुपये राजस्व का नुकसान होने के अनुमान लगाया गया है। इस दौरान अधिवक्ताओं ने सुबह से तहसील परिसर में केन्द्र सरकार की तानाशाही के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहे। सकलडीहा प्रतिनिधि के अनुसार, तहसील में अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि अधिवक्ताओं के अधिकार पर खुलेआम लगाम लगाने का साजिश रच रही है। अधिक्ताओं ने सरकार के प्रस्तावित काले कानून क...