रांची, अगस्त 5 -- कांके, प्रतिनिधि। झारखंड की राजनीति की धुरी और आदिवासियों के मसीहा दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन ने गांव से शहर तक सबको झकझोर दिया। इसी कड़ी में प्रस्तावित उच्च विद्यालय सुकुरहुटू के प्रांगण में भी विशेष श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। विद्यालय के छात्रों, शिक्षकों और कर्मियों ने दिशोम गुरु की याद में दो मिनट का मौन धारण किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए शिक्षिका अनु कुमारी और वरीय शिक्षक कृष्ण कुमार ने कहा दिशोम गुरु न केवल एक राजनेता थे, बल्कि हमारे आत्मसम्मान की आवाज थे। कार्यक्रम की समाप्ति पर विद्यालय प्रधान मुकेश रंजन द्वारा पूरे दिन की छुट्टी की घोषणा की गई, ताकि यह दुखद समाचार सभी शांत मन से स्वीकार कर सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...