रांची, मई 27 -- कांके प्रतिनिधि। प्रखंड के प्रस्तावित उच्च विद्यालय, सुकुरहुट्टू के 99.5 फीसदी विद्यार्थी पास हुए। विद्यालय से कुल 53 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे इनमें से 53 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। इनमें 41 छात्र प्रथम श्रेणी, 10 छात्र द्वितीय श्रेणी और 16 छात्र तृतीय श्रेणी में पास हुए। विद्यालय की छात्रा स्नेहा कुमारी ने 92% अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बनी। वहीं दीपशिखा कुमारी 85.4% अंक, खुशबू कुमारी 84.2% अंक, शिवानी कुमारी 83.8% अंक और ईशा कुमारी ने 84.8% अंक प्राप्त किया। विद्यालय प्रधान मुकेश रंजन ने सफलता का श्रेय छात्रों की मेहनत और शिक्षकों की लगन को दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...