पूर्णिया, सितम्बर 13 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलालगढ़ में नए अस्पताल भवन का निर्माण कार्य लंबे समय से रुका पड़ा है। करीब दो महीने पहले जर्जर हो चुके पुराने भवन को तोड़ा गया था लेकिन वृक्षों की कटाई और प्रत्यारोपण नहीं किए जाने के कारण नए भवन का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। इस वजह से अस्पताल परिसर असुरक्षित हो गया है। अब यह चारागाह और चोर उचक्कों के अड्डे में तब्दील हो चुका है। स्थानीय निवासी खालिद हुसैन, अकलदीप सहनी, रीता देवी, सुलोचना कुमारी, कंचन कुमारी और अशोक कुमार ने बताया कि अस्पताल भवन की कमी के चलते बंध्याकरण ऑपरेशन, ओपीडी, मरीज भर्ती और प्रसव कक्ष में आने वाले मरीजों को विशेष कठिनाई का सामना करना पड़ता है। अस्पताल के नाइट गार्ड सहित अन्य कर्मचारी भी असुविधाजनक हालात में कार्यरत हैं और उनके लिए रह...