पूर्णिया, फरवरी 21 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता । अधिवक्ता संशोधन अधिनियम के प्रस्तावित बिल का पूर्णिया के विरोध किया है। इस के लिए आगामी 22 फरवरी को बार एसोसिएशन पूर्णिया में वकीलों की एक बैठक होगी। इस बैठक में प्रस्तावित बल पर चर्चा कर आगे की रणनीति तय होगी। गुरुवार को ढाई सौ से अधिक वकीलों ने आवेदन देकर बैठक बुलाने की मांग की। बार एसोसिएशन के सचिव सुमनजी प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि अध्यक्ष अवधेश कुमार तिवारी के निर्देश पर एसोसिएशन कार्यालय परिसर में 22 फरवरी को 3:30 बजे मीटिंग बुलाई गई है जिसमें इस मुद्दे पर विचार-विमर्श होगा। पूर्णिया के वकीलों ने बताया कि सरकार इस नए प्रस्तावित बिल को लागू करने के बहाने वकालत पेशे पर अंकुश लगाना चाहती है। उन्हें हड़ताल एवं न्यायिक कार्यों के वहिष्कार के अधिकार से वंचित करने की तैयारी है...