प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 20 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय तहसील परिसर में गुरुवार को अधिवक्ताओं ने केन्द्र सरकार के प्रस्तावित अधिवक्ता विधेयक मसौदे का विरोध किया। नाराज अधिवक्ताओं ने काम काज ठप कर तहसील गेट पर नारेबाजी की। अधिवक्ताओं ने केंद्र सरकार के प्रस्तावित अधिवक्ता विधेयक मसौदे को लेकर अधिवक्ताओं की स्वतंत्रता पर हमला बताया। तहसील परिसर में आम सभा कर रूरल बार के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने कहा कि केंद्र का अधिवक्ता संशोधन विधेयक का मसौदा कानून में तब्दील हुआ तो यह पूरी तरह से अधिवक्ताओं के हितों को प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करेगा। इस मौके पर महामंत्री सूर्यकांत निराला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विभाकर नाथ शुक्ल, बालेन्द्र त्रिपाठी, अनिल त्रिपाठी, देवी प्रसाद मिश्र, अजय शुक्ल गुड्डू, विकास मिश्र, संतोष पांडेय, सुरेन्द्र सि...