मुजफ्फरपुर, फरवरी 25 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 की प्रति जलाकर मंगलवार को मुजफ्फरपुर के वकीलों ने विरोध जताया। बिल के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। इससे पूर्व बार लाइब्रेरी के जुबली हॉल में बिल के प्रावधानों के खिलाफ एक गोष्ठी हुई, जिसकी अध्यक्षता अधिवक्ता मनोज कुमार मिश्रा ने की। गोष्ठी में अधिवक्ता ललितेश्वर मिश्रा ने कहा कि प्रस्तावित अधिवक्ता संशोधन बिल अधिवक्ताओं के वजूद एवं स्वायत्ता के खिलाफ है। इस बिल में अधिवक्ताओं या उनके संगठन पर हड़ताल करने, विरोध करने या अपने आप को न्यायिक कार्य से विरक्त रखने पर प्रतिबंध का प्रावधान किया गया है। यह अधिवक्ताओं के संवैधानिक अधिकार पर हमला है। प्रस्तावित बिल बार काउंसिल ऑफ इंडिया की स्वायत्ता पर हमला है। सरकार स्वायत्ता को खत्म कर अपने कब्जे में लेना चाहती है। इससे न्य...