भागलपुर, जुलाई 1 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। भागलपुर-हावड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के समय सारणी में बदलाव किया गया है। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अब जमालपुर तक जाएगी। नए समय सारणी के अनुसार अब भागलपुर ये ट्रेन हावड़ा से 01:15 बजे दिन में आएगी और महज दो मिनट के बाद 01: 17 मिनट पर जमालपुर के लिए रवाना हो जाएगी। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि किस दिन से यह बदलाव लागू होगा। हावड़ा जाने के क्रम में यह ट्रेन जमालपुर से 3.30 में खुलेगी और 04:22 बजे शाम में भागलपुर आएगी और 04:24 मिनट में खुल जाएगी। बाराहाट 05:02, मंदारहिल 05: 16, हंसडीहा 05:38,नोनीहाट 05:53,दुमका 06:25, रामपुरहाट 07:18,बोलपुर 07:56 और हावड़ा स्टेशन 10:05 में पहुंचेगी। हावड़ा से सुबह 7:45 में चलेगी और भागलपुर 1:15 में पहुंचेगी, भागलपुर से फिर 1.17 बजे जमाल...