पटना, जनवरी 15 -- मुख्यमंत्री सात निश्चय-3 के तहत प्रथम चरण में राज्य के 11 जिला अस्पतालों और 180 प्रखंड स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) के प्रसूति शल्य कक्षों को विशिष्ट चिकित्सा केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। इन 11 जिला अस्पतालों में बेगूसराय, भोजपुर, पूर्वी चंपारण, सीवान, सीतामढ़ी, वैशाली, अररिया, बांका, मुजफ्फरपुर, नालंदा और सहरसा शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इस संबंध में कहा है कि मातृ और शिशु मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं और आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। इस दिशा में उक्त फैसले लिये गये हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी जिलों के कुल 180 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को भी चिह्नित किया गया है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को उनके घ...