छपरा, मई 3 -- कोर्स शुरू होने से स्वास्थ्य विभाग को सुपर स्पेशियलिटी के डॉक्टर मिलेंगे छपरा, हमारे संवाददाता। सारण जिला वासियों के लिए एक अच्छी खबर है। अब मेडिकल कॉलेज की तर्ज पर मॉडल सदर अस्पताल में डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड डीएनबी कोर्स की पढ़ाई शुरू होगी। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस की टीम की जांच रिपोर्ट के आधार पर पीडियाट्रिक्स के बाद गायनेकोलॉजी की भी मान्यता मिली है। पहले चरण में यहां पीडियाट्रिक्स कोर्स में चिकित्सकों की पढ़ाई के लिए सितंबर 2024 में तीन सीटें मिली थीं। वहीं, दूसरे चरण में गायनेकोलॉजी स्त्री रोग विज्ञान कोर्स की मान्यता मिली है। इनमें एक बिहार के मेडिकल छात्र के लिए रिजर्व रहेगा जबकि दूसरी सीट दूसरे राज्यों के मेडिकल छात्र के लिए रिजर्व रखा गया है। सदर अस्पताल में एनेस्थीसिया कोर्स की पढ़ाई के लिए नेशनल ...