हरिद्वार, जुलाई 8 -- उत्तराखंड आयुर्वेद विवि ऋषिकुल परिसर के प्रसूति तंत्र एवं स्त्री रोग विभाग में अध्ययनरत प्रथम तथा द्वितीय वर्ष के पीजी शोधार्थियों की ओर से तृतीय वर्ष के शोधार्थियों और विभागाध्यक्ष के विरुद्ध पुलिस में शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद परिसर प्रशासन में हलचल मच गई है। विवि प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विभागीय शिक्षकों से स्पष्ट आख्या पत्र मांगा है। इस संबंध में ऋषिकुल के परिसर निदेशक डॉ. डीसी सिंह ने पूरे मामले की जांच के लिए डॉ. अनूप कुमार गक्खड़ की अध्यक्षता में चार सदस्यीय समिति का गठन भी कर दिया है। समिति के अन्य सदस्य डॉ. केके शर्मा, डॉ. सीमा जोशी, डॉ. सुरेश चौबे हैं। ऋषिकुल के परिसर निदेशक डॉ. डीसी सिंह ने बताया कि जांच समिति को शिकायतकर्ता और जिसके खिलाफ शिकायत की गई है, उनके बयानों के आधार पर 48 घंटे म...