उन्नाव, जुलाई 19 -- बांगरमऊ। सीएचसी में शुक्रवार को नवजात की मौत हो गई थी। इसके कुछ देर बाद प्रसूता ने भी दम तोड़ दिया था। इस मामले की जांच करने के किए सीएमओ ने तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है। सोमवार को टीम सीएचसी पहुंचकर मामले की जांच करेगी। क्षेत्र के फतेहपुर निवासी रविलाल ने गुरुवार दोपहर प्रसव पीड़ा होने पर पत्नी ज्योति (35) को सीएचसी में भर्ती कराया था। दोपहर दो बजे सामान्य प्रसव से बेटे का जन्म हुआ। लेकिन शुक्रवार भोर पहर चार बजे अचानक नवजात के शरीर में हरकत होना बंद हो गई। इसपर डॉ. पीयूष कुमार मिश्रा पहुंचे। उन्होंने नवाजात को देखा और मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मां की भी हालत बिगड़ और आधा घंटा बाद मौत हो गई थी। डॉक्टरों ने सांस नली चोक होने से बच्चे और ह्रदयगति रुकने से प्रसूता मौत होने का अनुमान लगाया था। लेकिन डॉक्टरों ने बिना प...