बागपत, जुलाई 18 -- बागपत कोतवाली क्षेत्र के सरूरपुर गांव में ससुर और देवर ने 15 दिनों की प्रसूता विवाहिता को बेरहमी से पीटा। उसके पेट में लात मारी, जिससे वह गंभीर रूप में घायल हो गई। पता चलने पर विवाहिता का भाई बहन के पास पहुंचा, तो ससुर ने अपनी रिवाल्वर निकालकर भाई-बहन को जान से मारने की धमकी दी और उन्हें घर से निकाल दिया। विवाहिता के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है। बरवाला गांव के रहने वाले निखिल तोमर ने बताया कि उसकी बहन डोली की ससुराल सरूरपुर कला गांव में है। उसकी बहन 15 दिनों की प्रसूता है। डोली ने ऑपरेशन के बाद बच्चे को जन्म दिया था। आरोप लगाया कि उसकी बहन डोली ने फोन कर बताया कि भाई तुम यहां आ जाओ। देवर और ससुर मुझे पीट रहे है। बहन का फोन सुनने के बाद वह सरूरपुर पहुंचा, तो डोली जमीन पर पड़ी थ...