पूर्णिया, जून 19 -- अमौर, एक संवाददाता। अमौर प्रखंड के मरच्छटा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में विगत 15 जून को प्रसव के दौरान हुई एक गर्भवती महिला की मौत का बुधवार को जिला स्तरीय ने अस्पताल पहुंचकर जांच की। सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार कनौजिया की मौजूदगी में इस जांच दल की अध्यक्षता डॉ. आरपी मंडल द्वारा किया गया। विदित हो अमौर प्रखंड़ क्षेत्र के मरच्छ्टा पंचायत अन्तर्गत एपीएचसी मरच्छटा में प्रसव से पूर्व स्थानीय रहिका टोला निवासी रिजवान की पत्नी तुसो की मौत को लेकर परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया था। परिजनों का आरोप था कि रविवार की शाम करीब पांच बजे महिला को प्रसव को लेकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां सूई-दवा आदि देने के बाद महिला की तबीयत बिगड़ने लगी। अस्पताल में उस समय कोई डॉक्टर के नह...