महाराजगंज, अक्टूबर 29 -- परतावल, हिन्दुस्तान संवाद। परतावल सीएचसी के अंतर्गत आने वाले पीएचसी श्यामदेउरवा में स्वास्थ्य विभाग पर एक बार फिर बड़ी लापरवाही का आरोप लग रहा है। सोमवार की रात प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला को इलाज के लिए जब परिजन श्यामदेउरवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे तो परिजनों के अनुसार वहां ताला लटका मिला। मजबूरी में बाइक से सीएचसी परतावल जाते वक्त महिला ने मुख्य सड़क पर ही बच्चे को जन्म दे दिया। गनीमत रही कि जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं। ग्राम सभा महम्मदा टोला ढ़रवा निवासी निक्की पत्नी विजय को सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे प्रसव पीड़ा शुरू हुई। परिजनों के अनुसार उन्होंने एंबुलेंस पर फोन किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद वे बाइक से निक्की को लेकर श्यामदेउरवा पीएचसी पहुंचे। वहां पहुंचने पर देखा कि केंद्र पर त...