गोरखपुर, जून 19 -- बीआरडी मेडिकल कालेज - वार्ड नंबर सात में लगाए जा रहे चार नए बेड - होगी आक्सीजन और सक्शन की व्यवस्था गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता बीआरडी मेडिकल कालेज के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की सुविधाओं में इजाफा हो रहा है। वार्ड में भर्ती प्रसूताओं को अब ऑक्सीजन के लिए आईसीयू के चक्कर नहीं काटने होंगे। गायनी के वार्ड नंबर सात में चार बेड पर आक्सीजन व सक्शन की व्यवस्था की जा रही है। बेड के पास आक्सीजन प्वाइंट बनाए गए हैं जिन्हें सेंटर ऑक्सीजन लाइन से जोड़ा गया है। आवश्यक्ता होने पर प्रसूता को तत्काल आक्सीजन दिया जा सके। बीआरडी सामान्य प्रसव के बाद प्रसूताओं को वार्ड सात में रखा जाता है। यह वार्ड 54 बेड का है। यहां पाइप लाइन से ऑक्सीजन सुविधा नहीं है। यहां ऐसी प्रसूताओं को रखा जाता है जिनकी तबीयत स्थिर हो चुकी हो। कभी-कभी यहां भर्ती ...