अलीगढ़, दिसम्बर 12 -- n स्टाफ नर्स के खिलाफ स्वास्थ्य अधिकारी से की लिखित शिकायत लोधा, संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोधा में प्रसव कराने आयी एक प्रसूता के परिजनों ने स्टाफ नर्स पर जोखिम भरी डिलीवरी बताकर प्राइवेट अस्पताल में ले जाने का दबाव डालने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने आरोप लगाते हुए बताया कि स्टाफ नर्स ने पानी की कमी बताकर इलाज करने से पल्ला झाड़ लिया, और प्राइवेट अस्पताल ले जाने को कहा। पीड़ित की शिकायत पर सीएचसी अधीक्षक ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव रुस्तमपुर अखन निवासी सत्यपाल ने बताया कि वह अपनी पत्नी आकांक्षा राजपूत को 7 नवंबर को प्रसव के लिए लोधा सीएचसी लेकर पहुंचे थे। आरोप है कि वहां मौजूद स्टाफ नर्स नीता ने प्रसूता की डिलीवरी के लिए पर्याप्त पानी न होने की बात कही और कहा कि स्थिति जोखिम भरी हो सकती है। इसलिए प्...