बलरामपुर, नवम्बर 6 -- बलरामपुर संवाददाता। पिछले दिनों नगर क्षेत्र में सीएमओ कार्यालय से चंद दूरी पर अवैध रुप से संचालित एसपीएम हॉस्पिटल मे हुई प्रसूता की मौत मामले मे पुलिस ने संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की है। सीएमओ के तहरीर पर अवैध तरीके से निजी अस्पताल चलाने वाले डॉ शिवकुमार के विरुद्ध कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज किया गया है । अभी आरोपी महिला सर्जन के खिलाफ पुलिस जांच कर रही है। मामला पिछले 31 अक्टूबर का है। पीड़ित पवन कुमार का आरोप था उसने अपनी गर्भवती शीला देवी को सरकारी अस्पताल से मना करने पर एसपीएम हॉस्पिटल मे लाए। जहां पर संयुक्त जिला अस्पताल की महिला सर्जन डॉ मेधावी सिंह ने 28 हजार रूपए लेकर आपरेशन किया। आपरेशन से बच्ची जन्मी। जिसके बाद प्रसूता की हालत बिगड़ गई। आरोप है की प्रसूता के पति व परिजन अस्पताल संचालक से महिला सर्जन को बु...