बस्ती, सितम्बर 10 -- बभनान, हिन्दुस्तान संवाद। प्रसूता के मौत के दूसरे दिन भी अस्पताल परिसर में सन्नाटा पसरा रहा। वहीं पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतजार में बैठी है, तो स्वास्थ्य विभाग जांच व कार्रवाई के नाम पर टीम गठन की बात कह कर पल्ला झाड़ रहा है। सोमवार को पैकोलिया थानाक्षेत्र के नगर पंचायत बभनान में स्थित एक निजी अस्पताल में प्रसूता की मौत का मामला सामने आया। मृतका कांति देवी के पति, मायके और ससुराल पक्ष के लोगों ने अस्पताल को घेर लिया। हंगामा होने पर अस्पताल संचालक डॉक्टर स्टाफ समेत भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेज दिया। दूसरे दिन प्रसूता की मौत को लेकर आक्रोश को देखते हुए अस्पताल परिसर में सन्नाटा पसरा रहा। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक पैकोलिया सुभाष मौर्य ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपो...