मुजफ्फरपुर, जुलाई 27 -- सकरा (मुजफ्फरपुर), हिन्दुस्तान संवाददाता। रेफरल अस्पताल के प्रसव वार्ड में प्रसूता के परिजनों से स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा पैसा वसूली का शनिवार को एक वीडियो वायरल हुआ है। स्वास्थ्यकर्मी आपस में वसूली का पैसा बांटते दिख रहे हैं। प्रसव वार्ड में ड्यूटी पर कार्यरत कर्मी द्वारा प्रसूता के परिजनों को पैसा नहीं देने पर पुर्जा नहीं देने की बात कहकर धमकी दी जा रही है। हालांकि, वायरल वीडियो की सच्चाई का हिन्दुस्तान अखबार पुष्टि नहीं करता है। यह कोई पहला मामला नहीं है। कुछ दिन पहले अवैध वसूली के दौरान कम पैसा देने पर प्रसूता की इलाज में लापरवाही से मौत हो गई थी। उस दौरान परिजनों ने जमकर बवाल काटा था। सकरा थाना में एफआईआर भी दर्ज कराई थी, जिसकी जांच चल रही है। इधर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मो. मसीहउद्दीन ने बताया कि यह ग...