आगरा, जुलाई 4 -- कासगंज। जिला अस्पताल में प्रसूता की हालत बिगड़ने पर परिजनों द्वारा किए गए हंगामा, अभद्रता के मामले में शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई है। तहरीर में बताया है कि प्रदर्शन से अन्य मरीजों के उपचार संबंधी कार्य में बाधा उत्पन्न हुई है। पुलिस हस्तक्षेप के बाद भी प्रसूता के परिजन उन्हें धमकी देकर गए हैं। तहरीर में महिला चिकित्सक ने प्रसूता के परिजनों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। शहर कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में जिला अस्पताल में तैनात महिला चिकित्सक डा. अंजू ने बताया है कि गत बुधवार को जिला अस्पताल में नीलम पत्नी तनुज निवासी नगला खंगार ढोलना को प्रसव के लिए लाया गया। प्रसव के बाद रात करीब आठ बजे प्रसूता मानसिक रोग के चलते विभिन्न हरकतें करने लगी। इसके बाद चिकित्सकों ने उन्हें रेफर करते हुए बेहतर उपचार ...