कुशीनगर, मई 27 -- कुशीनगर। प्रसव के बाद प्रसूता की मौत के मामले में तमकुहीराज कस्बे के युवाओं एवं सामाजिक लोगों ने सीएचसीकर्मियों को न्याय की परिधि में शामिल करने की मांग की है। इसे लेकर इन लोगों ने मंगलवार को न्याय यात्रा निकालने का आह्वान किया है। इसे लेकर कस्बे के युवाओं एवं जागरूक लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से लोगों से जुड़ने की अपील की जा रही है। तमकुहीराज कस्बे के वार्ड नंबर-7 सरदार पटेल नगर निवासी शिक्षिका सुप्रिया पटेल की प्रसव के बाद हुई मौत के मामले में सीएचसीकर्मियों को कटघरे में खड़ा करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग सोशल मीडिया पर जोरों से की जा रही है। स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की मांग को लेकर कस्बे के युवा कांग्रेस नेता अमित सिंह, अपना दल एस के क्षेत्रीय अध्यक्ष विनोद सिंह पटेल...