लखनऊ, अगस्त 26 -- दरस्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लखनऊ के इटौंजा अस्पताल और जच्चा-बच्चा केंद्र अस्पताल को सील कर दिया है। प्रसूता के ऑपरेशन में लापरवाही की शिकायत के बाद यह कदम उठाया गया है। सीएचसी अधीक्षक ने नोटिस जारी करते हुए अस्पताल प्रबंधन से दो दिन के भीतर संचालन संबंधी दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा है। आदेश के अनुसार जांच पूरी होने तक अस्पताल में रोगियों का उपचार और भर्ती दोनों पर रोक लगा दी गई है। इटौंजा हॉस्पिटल एवं जच्चा बच्चा केन्द्र सील कर दिया गया है। सीएचसी अधीक्षक ने नोटिस चस्पा करते हुए दो दिन अस्पताल संचालन के दस्तावेज मांगें हैं। यहां तक कि जांच तक रोगियों के उपचार एवं भर्ती पर रोक लगायी गई है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि आरोपों की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल की कार्यप्रणाली की विस्तृत जांच की जाएगी। जांच र...