सिद्धार्थ, जून 17 -- सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम बांसी कस्बे के शीतलगंज में संचालित लाइफ हॉस्पिटल एंड मैटर्निटी सेंटर में जच्चा-बच्चा की हुई मौत के बाद छह सदस्यीय टीम ने हॉस्पिटल की जांच की। जांच में प्रसूता के इलाज में लापरवाही की पुष्टि हुई है। इसके अलावा हॉस्पिटल नियम विरुद्ध तरीके से संचालित होता मिला है। इसकी पूरी आख्या तैयार कर टीम ने सीएमओ व डीएम को सौंप दी है। दरअसल, बांसी कस्बे में संचालित लाइफ हॉस्पिटल एंड मैटर्निटी सेंटर में 10 जून को मिठवल ब्लॉक क्षेत्र के करही शुक्ल गांव निवासी चांदनी पत्नी हरिश्चंद्र प्रसव के लिए भर्ती थी। इस दौरान किसी कारण से जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। इस मामले पर पति हरिश्चंद्र ने डीएम से शिकायत की थी। डीएम ने सीएमओ को निर्देश देकर मामले की जांच कराई। इसमें जांच टीम ने लापरवाही के आरोपों की पुष्टि की है।...