गोंडा, सितम्बर 16 -- करनैलगंज, संवाददाता। क्षेत्र के ग्राम बसेहिया बरगदी निवासी प्रसूता निशा व उनके पति राजू द्वारा लगाए गए आरोपों पर सीएमओ ने कार्रवाई की है। पीड़ित परिवार ने स्टाफ नर्स संध्या गुप्ता पर पैसे लेने, प्रसूता और तीमारदार से दुर्व्यवहार करने तथा लापरवाही बरतने का गंभीर आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारियों समेत उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक तक शिकायत की थी। साथ ही चेतावनी दी थी कि यदि कार्रवाई न हुई तो वे परिवार समेत आत्मदाह कर लेंगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए उपमुख्यमंत्री ने सीएमओ को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। इस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की। समिति ने 15 सितंबर को अपनी रिपोर्ट सौंपी, जिसमें नर्स संध्या गुप्ता को दोषी पाया गया। जांच रिपोर्ट के आधार पर सीएमओ ने तत्काल प्रभाव से संध्या गुप्ता को साम...