बस्ती, सितम्बर 9 -- बस्ती। एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन से नवजात बच्ची को जन्म देने वाली प्रसूता की मौत हो गई। मृतका के पति ने इलाज के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। देखते ही देखते मृतका के ससुराल और मायके पक्ष के सैकड़ों लोग अस्पताल पहुंच गए। मामला बिगड़ता देखकर अस्पताल के स्टाफ और डॉक्टर के साथ निकल गए। मृतका के परिजनों द्वारा इसकी सूचना डायल 112 व पैकोलिया पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पैकोलिया पुलिस घटना के विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है। इस बाबत सीएचसी गौर के प्रभारी डॉ. भास्कर यादव ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है, टीम बनाकर जांच की जाएगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। पैकोलिया थानाक्षेत्र के नगर पंचायत बभनान कस्बे में स्थित हॉस्पिटल का माहौल दोपहर तीन बजे उस समय गरम हो गया। जब गोंडा जिले के...