बलिया, अक्टूबर 5 -- सिकन्दरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। प्रसूता की मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रविवार को कस्बा में संचालित न्यू दीपलोक हास्पिटल को सील कर दिया। सीएमओ का कहना है कि जांच में चिकित्सीय प्रोटोकाल का पालन नहीं करने तथा अभिलेखों में कई तरह की गड़बड़ी मिलने पर यह कार्रवाई की गयी है। बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के अमृतपाली निवासी पूजा चौरसिया की एक अक्तूबर को प्रसव के दौरान मौत हो गयी। इस मामले में मृतका के पति नीरज चौरसिया की तहरीर पर पुलिस ने अस्पताल की संचालक डॉ. रश्मि राय आदि पर केस दर्ज कर लिया। इसकी जांच स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही थी। बताया जाता है कि रविवार दोपहर बाद पहुंचे सीएमओ डॉ. संजीव वर्मन ने अस्पताल को सील करा दिया। उनका कहना है कि जांच में अस्पताल के अभिलेखों, भर्ती रजिस्टर, ऑपरेशन रजिस्टर और मरीजों के उ...