शाहजहांपुर, जनवरी 20 -- शाहजहांपुर। निगोही थाना क्षेत्र में निजी अस्पताल में इलाज के दौरान कथित लापरवाही से एक महिला की मौत हो गई। मृतका के पति की तहरीर पर पुलिस ने डॉक्टर समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सांड खास गांव निवासी रमेश ने निगोही थाने में दी तहरीर में बताया कि उसकी पत्नी पुष्पा देवी (42) को 3 जनवरी को प्रसव पीड़ा हुई थी। इसके बाद उसे विनायक हॉस्पिटल, निगोही में भर्ती कराया गया। आरोप है कि अस्पताल संचालक डॉक्टर सनी विनायक पुत्र सर्वेश ने इलाज के नाम पर 30 हजार रुपये जमा कराए। रमेश के अनुसार, पत्नी को ऑपरेशन के लिए ले जाया गया, जहां डॉक्टर के साथ रिंकी, शिवरतन सिंह, वैभव और सेन बहादुर मौजूद थे। करीब 20 मिनट बाद बताया गया कि बड़े ऑपरेशन के जरिए बच्चे का जन्म हुआ है। ऑपरेशन के बाद भी पुष्पा देवी की हालत में सुधार नह...