मुजफ्फरपुर, सितम्बर 24 -- मुशहरी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चार दिनों पूर्व प्रसव के बाद महिला को रेफर करने के मामले में बुधवार को परिजनों ने सिविल सर्जन से मिलकर आवेदन सौंपा है। इसमें परिजनों ने अस्पताल के कुप्रबंधन, चिकित्सकों की लापरवाही और एंबुलेंस सेवा में भ्रष्टाचार के कारण प्रसूता खुशी कुमारी की मौत होने का आरोप लगाया है। इसपर सिविल सर्जन ने जांच टीम बनाकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। इधर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रीति ने लगाए गए आरोप को निराधार बताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...