भागलपुर, जनवरी 16 -- सिविल सर्जन, भागलपुर के आदेश पर रसलपुर थाना क्षेत्र के एकचारी में संचालित एक अवैध क्लिनिक में सिजेरियन ऑपरेशन के बाद हुई प्रसूता की मौत के मामले की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुनः जांच की। इस मामले में आशा कार्यकर्ता की कथित सहभागिता की भी जांच की जा रही है। जांच टीम का नेतृत्व अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक सह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कहलगांव के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पवन कुमार गुप्ता ने की। टीम में स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार, बीसीएम मिथिलेश कुमार एवं अवध दुबे शामिल थे। प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. पवन कुमार गुप्ता ने बताया कि संबंधित आशा कार्यकर्ता मुन्नी कुमारी ने अब तक जारी कारण बताओ नोटिस का जवाब नहीं दिया है। जांच के दौरान वह घर पर मौजूद नहीं थीं। उनके पुत्र ने लिखित रूप में बताया है कि उनकी मां को राजन...