उन्नाव, जून 12 -- नवाबगंज। सीएचसी में प्रसव के बाद प्रसूता की मौत के मामले में मृतका के पति ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया था। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की तीन सदस्यीय टीम मौके पर पहुंची और चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों का बयान लिया। कस्बा के झखरी मोहल्ला निवासी अजय की गर्भवती पत्नी शिवानी को आठ मई को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने नवाबगंज सीएचसी में भर्ती कराया था। शाम को प्रसूता की हालत अचानक बिगड़ गई थी। परिजन प्रसूता को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर जा रहे थे, रास्ते में उसने दम तोड़ दिया था। जिसके बाद पति समेत परिजनों ने स्वास्थ्य कर्मियों पर मरीज के इलाज में लापरवाही बरतने व रुपयों की मांग करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। मृतक के पति ने इसकी शिकायत आइजीआरएस व अन्य तरीकों के माध्यम से की थी। शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग ने एसीएम...