गिरडीह, अप्रैल 30 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। बेहराडीह जमुआ की रानी देवी की मौत के बाद चुंगलो जमुआ की प्रसूता सारथी कुमारी (22) को भी अपनी जान गंवानी पड़ी। मंगलवार को शहर के बिशनपुर-पचंबा रोड स्थित सहयोग हॉस्पीटल में इलाज के दौरान सारथी की मौत हो गई। इसके पूर्व उसने नवजात को जन्म दिया। प्रसूता रानी की तरह इसकी मौत भी लापरवाही की भेंट चढ़ गई। यह आरोप परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाया है। सारथी की मौत की खबर सुनने के बाद परिजन उग्र हो गए और हॉस्पीटल में बवाल करने लगे। बवाल की भनक लगते ही पचंबा पुलिस दल-बल के साथ हॉस्पीटल पहुंची और हालात को सामान्य किया। इधर झामुमो जिलाध्यक्ष सह बीस सूत्री समिति के उपाध्यक्ष संजय सिंह के अलावा झामुमो नेता अजीत कुमार पप्पू, पप्पू रजक, सन्नी राइन, दिलीप रजक आदि अस्पताल पहुंचे और भुक्तभोगी परिजनों और महिला चिकित्स...