मुजफ्फरपुर, सितम्बर 21 -- मुशहरी, हिन्दुस्तान संवाददाता। पीएचसी में शनिवार दोपहर प्रसव के बाद प्रसूता मणिका हरिकेश वार्ड 2 शेरहा टोला निवासी भोला राय की पत्नी खुशी देवी (26) को ब्लीडिंग शुरू हो गई। चिकित्सक डॉ राजेश कुमार ने उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। वहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव लेकर रात नौ बजे पीएचसी पहुंचकर हंगामा करने लगे। थानेदार सुबोध कुमार मेहता सदलबल पीएचसी में कैंप कर रहे हैं। परिजनों ने पुलिस को बताया कि दोपहर 12 बजे आशा ममता कुमारी की मदद से प्रसूता को पीएचसी लाया गया। करीब तीन बजे खुशी ने पुत्र को जन्म दियाRs.। सामान्य प्रसव के बाद ब्लीडिंग शुरू हो गई। उसके बाद डॉ राजेश कुमार ने चार बजे उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि साढ़े पांच बजे पीएचसी की एंबुलेंस मिली, उसके बाद मेडि...