कटिहार, जून 2 -- कदवा। कदवा प्रखंड क्षेत्र के मधाइपुर पंचायत वार्ड संख्या चार निवासी प्रसूता रोशन आरा का बारसोई के एक निजी नर्सिंग होम में गलत इलाज के कारण पूर्णिया के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले को लेकर बारसोई थाना क्षेत्र के मौलानापुर निवासी प्रसूता की माता असमेरी खातून के फर्द बयान पर बारसोई थाना में प्राथमिक की दर्ज की गई है। वहीं बचाव में नर्सिंग होम संचालक ने भी प्रसूता के परिजनों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। प्रसूता की माता द्वारा दिए गए आवेदन में निजी नर्सिंग होम के संचालक व चिकित्सक पर प्रसूता की ऑपरेशन के दौरान उनके पेट के कई अंगों को क्षति कर देने का आरोप लगाया है। वही नर्सिंग होम के संचालक द्वारा उनके नर्सिंग होम में प्रसूता के परिजनों द्वारा तोड़ फोड़ किए जाने का आरोप लगाया गया है। दोनों पक्षों द्वारा द...