कन्नौज, अक्टूबर 12 -- कन्नौज। प्रसव के बाद अत्यधिक रक्त स्त्राव से प्रसूता की हालत बिगड़ गई। इलाज के नाम पर उसे एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल रेफर किए जाने के कारण समय पर इलाज नहीं मिल सका और आखिरकार महिला ने रास्ते में दम तोड़ दिया। परिजनों ने संयुक्त जिला चिकित्सालय व मेडिकल कॉलेज तिर्वा के चिकित्सकों पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। शहर के मोहल्ला अलाउद्दीनपुर निवासी विक्रम कुशवाहा की 28 वर्षीय पत्नी मोनी को शनिवार को प्रसव पीड़ा हुई, जिसके बाद परिजन उसे विनोद दीक्षित चिकित्सालय लेकर पहुंचे। वहां मोनी ने एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया, लेकिन डिलीवरी के कुछ देर बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी और अत्यधिक रक्तस्राव शुरू हो गया। स्थानीय डॉक्टरों ने मोनी को संयुक्त जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। परिजनों का आरोप है कि वहां मौजूद डॉक्टरों ने ड्यूटी सम...