मधुबनी, अगस्त 5 -- घोघरडीहा,निज संवाददाता। पीएचसी घोघरडीहा में रविवार की देर रात एक प्रसूता की मौत के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया और तोड़फोड़ की, जिसमें अस्पताल का कंप्यूटर क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के बसुआरी निवासी सुरेन्द्र यादव ने अपनी गर्भवती पत्नी फूलो देवी (21) को शनिवार की रात करीब 11:10 बजे पीएचसी घोघरडीहा में भर्ती कराया था। रविवार की सुबह प्रसूता ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। लेकिन कुछ घंटे बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. देवकांत दीपक ने बताया कि फूलों देवी को सुबह करीब 11:30 बजे अत्यधिक रक्तस्राव होने लगा, जिसके बाद ड्यूटी पर तै...