बस्ती, अक्टूबर 8 -- बस्ती, निज संवाददाता। बस्ती-गोरखपुर मार्ग पर टीबी हॉस्पिटल के पास एक नर्सिंगहोम में भर्ती प्रसूता की मंगलवार दोपहर मौत हो गई। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर पुरानी बस्ती थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले को शांत कराने का प्रयास किया। एसओ महेश सिंह का कहना है कि परिजन ने कोई शिकायत नहीं की है। वह लोग शव लेकर चले गए। कुछ संगठनों के लोग भी वहां पहुंच गए थे, जिससे कुछ देर के लिए मामला गरमा गया था। हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 'हिन्दुस्तान समाचार-पत्र वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। जानकारों का कहना है कि पिछले कुछ माह में उस निजी अस्पताल में तीसरी प्रसूता की मौत हुई है। परिजनों ने देर शाम कलवारी के सरयू तट पर शव का अंतिम संस्का...